राष्ट्रीयअन्य राज्य
जम्मू कश्मीर : कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 यात्रियों की मौत, 55 घायल

जम्मू कश्मीर। पंजाब के अमृतसर से कटरा जाने के दौरान यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 10 लोगों के मरने की खबर है। मंगलवार की सुबह यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले थे। मौके पर रेस्क्यू के लिए स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, एसडीआरएफ समेत पहुंची और श्रद्धालुओं को बस से निकालना शुरू किया।
जम्मू एसएसपी चंदन कोहली के अनुसार, बस में सीमा से अधिक यात्री सवार थे। श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस पंजाब के अमृतसर से कटरा जाने के दौरान जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से 50 फीट गरे खाई में गिर गई। एसएसपी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।