छत्तीसगढ़
रतनपुर दुष्कर्म मामला : पीड़िता की माँ को मिली जमानत

रायपुर। बिलासपुर के रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को पॉक्सो के मामले में जमानत मिल गई। सोमवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो की अदालत ने जमानत स्वीकार करते हुए 15 हजार रुपये के बांड पर जमानत मंजूर की है। बता दें कि रतनपुर निवासी युवती ने आफताब मोहम्मद के ऊपर 5 मार्च को रतनपुर थाना में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर के अनुसार पीड़िता के नाबालिग रहने के दौरान ही आरोपी उससे दुष्कर्म करता था। 4 मार्च की रात्रि को उसको खूंटाघाट ले जाकर मारपीट कर रेप कर छोड़ दिया था। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी आफताब को जेल भेजा गया। इसके बाद पीड़िता की माँ के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर उसे भी जेल भिजवा दिया गया था। अदालत का आदेश आते ही कोर्ट परिसर में मौजूद पीड़िता के परिजनों व हिंदूवादी संगठनों में खुशी की लहर फैल गई।