छत्तीसगढ़राजनीति

भूपेश- सिंहदेव की लड़ाई में जनता की जान पर बन आई : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा की गई 1 जून से राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की घोषणा को पलीता लग जाने का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस और उसकी सरकार की अंदरूनी लड़ाई इस कदर सतह पर आ गई है कि इसके लिए वे जनता के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डालने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में घोषणा की थी कि 1 जून से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। साथ ही दवाइयां और जांच भी निशुल्क होगा। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में भूपेश बघेल की संवेदनहीन सरकार ने आपसी कलह में छत्तीसगढ़ की जनता का जीवन संकट में डाल दिया है।

बृजमोहन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव सिर्फ वही दावा करते हैं जो उनकी सरकार कर ही नहीं सकती। उन्हें पता है कि जब बजट में मुफ्त इलाज, मुफ्त परीक्षण, मुफ्त दवा के लिए राशि ही नहीं है तो उनकी यह योजना कैसे सफल होगी। कुल मिलाकर भूपेश बघेल और टीएस की नूरा कुश्ती में जनता पिस रही है। जनता से एक और लुभावने वादे करके उनकी आंखों में धूल झोंका जा रहा है। भूपेश बघेल नहीं चाहते कि सिंहदेव मंत्रिमंडल में रहें तो उन्हें निकाल दें लेकिन जनता की जान से खिलवाड़ करने से बाज आयें।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button