जगदलपुर मेन मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची मौके पर

जगदलपुर मेन मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची मौके पर
जगदलपुर। जगदलपुर के आड़ावाल इलाके के बाजार में एक फैंसी दुकान के पीछे कचरों के ढेर पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग फैंसी दुकान और उससे लगे दुकान की छतों तक जा पहुंची। आग की भयानक लपटों और गुबार को देखकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, फैंसी दुकान के पीछे सूखे कचरों को ढेर था, जिसमें अचानक ही आग लग गई। यह आग तेजी से फैंसी स्टोर की दीवार और छतों तक फैल गई। वहीं दुकानदारों की सूचना पर दमकल और एसडीआरएफ की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से किसी प्रकार की जनहानि या माल हानि नहीं हुई। वहीं फैंसी स्टोर में रखे समान भी सुरक्षित हैं।