डबल इंजन की सरकार का इंजन एक वर्ष में ही फेल – सोमेश मेश्राम
भाजपा के राज में उद्योगपत्ती अमीर बन रहे आम जनता गरीब

धमतरी(प्रखर) प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सुशासन के एक वर्ष मना रही है केंद्र की मोदी सरकार , राज्य की विष्णु देव की सरकार के डबल इंजल की सरकार की बहुत वाहवाही ली जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह की भाजपा के सरकार के एक वर्ष में हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है डबल इंजल की सरकार का इंजन साल भर में ही फेल होते नजर आ रहा है किसानों को एक मुश्त 3200 देने का वादा करने वाली सरकार सिर्फ 2300 ही दे रही बाकी के पैसे कैसे मिलेंगे कोई नही बता रहा, जो समान्य परिवार की बिजली बिल 300 से 400 तक आता रहा वह बिजली बिल 1100 से 1200 आ रहा है, चोरी डकैती की सहित प्रदेश व शहर में बटजी की बात आम है पुलिस थाने के बाजू डाक घर में चोरी हो रही है 15 दिन बीत जाने के बाद चोर गिरफ्त से बाहर है रात को अकेले निकलना दुर्भर सा लगता है तो शहर प्रदेश वासी कैसे सुरक्षित रहेंगे , कानून व्यवस्था ढप है शहर की यातायात व्यवस्था चरमसराई है बड़े बड़े गाड़ियों का शहर के भीतर प्रवेश से रोज कोई न कोई जान गवा रहा है सुबह काम में निकला इंसान शाम तक जिंदा घर आएगा की नही इसकी कोई गारंटी नहीं ,और शहर के भीतर यातायात ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनाने ढंग से वसूली की जा रही है ।
भाजपा के सरकार आते ही निगम के स्वीकृत 5 करोड़ के कार्यों को निरस्त कर सिर्फ बीजेपी के पार्षदों के वार्डो के लिए 6 करोड़ विकास कार्य ला कर निगम के बाहर पटका फोड़ के ढिंढोरा पीटा जा रहा है । बीजेपी के सरकार के आने के बाद एक भी निगम में प्रधान मंत्री आवास स्वीकृति नहीं मिली बल्कि दस्तावेज के नियम आय –जाति प्रमाण पत्रों ने उलझने में डाल रखा है जिससे शहर के भोले भाले आम जन त्रस्त है ।आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत नगरीय चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी