विधायक के योगदान से ग्राम सारंगपुरी के यादव समाज के लिए बनेगा गोकुलधाम भवन
भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव समाज का भवन गोकुलधाम हैं : रंजना साहू
धमतरी – महानदी के तट में बसे ग्राम सारंगपुरी में विधायक निधि से स्वीकृत गांव की बहुप्रतीक्षित मांग सांस्कृतिक कला मंच के सामने शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में धमतरी नगर निगम की प्रथम महापौर अर्चना चौबे, दर्री सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, देवपुर सरपंच चेतन यदू, ग्राम पटेल पंचराम साहू उपस्थित रहे। ग्राम वासियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं चंदन लगाकर किए। स्वागत उद्बोधन ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच पद्मा सोनकर ने निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए एवं निरंतर गांव के विकास के लिए सहयोग देने की बात कहीं। यादव समाज के अमेठी पाली महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच बसंती यादव ने यादव समाज की परंपरा अनुसार दोहा के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किए एवं यादव समाज की भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित विधायक को किए। उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने निर्माण कार्यों की बधाई समस्त ग्रामीणों को देते हुए जय यादव जय माधव जयकारे लगाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के वंशज यादव समाज के लिए भवन निर्माण होगा जो गोकुलधाम है। विधायक ने बीते समय को याद करते हुए कहा कि मैं इस गांव की बेटी हूं क्योंकि तीजा तिहार के समय मैं यही करूंभात खाकर तीजा का उपवास रखा था, वह पल भाव विभोर था क्योंकि सभी बेटियों का सम्मान ग्राम वासियों के द्वारा की जा रही थी और उसी मंच पर मुझे समस्त ग्रामवासियों ने शेड निर्माण की मांग की और एक बेटी होने के नाते तत्काल ही कार्य को स्वीकृति दिया यह एक बेटी का फर्ज है जो मैंने निभाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते hu अवनेंद्र साहू ने कहा कि छेत्र विकास के लिए निरंतर विधायक ने कार्य किए है विधायक के द्वारा यादव समाज, आदिवासी समाज, सतनामी समाज, निषाद समाज, साहू समाज, सभी समाज के लिए कार्य किए हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, कैलाश, आशा राम ,माखन नोहर यादव,रमेशर सोनकर,खोवाराम। साहू, मिलाप साहू,रोशनयादव, भगवती सोनकर सबीता साहू, उप सरपंच हनीफ खान, मंजू ध्रुव लेमीन ध्रुव भगवती सोनकर, चुमेश्वरी धीवर, सविता साहू, टिकेश्वरी नेताम, रमेशर सोनकर, हिलमिला साहू, गौरी जांगड़े, माखन नेताम, हुलार सिंह सोनकर, भोलाराम सोनकर, गौकरण चेलक , रोशन साहू, चोंवाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
