बिजनापूरी मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाई गयी जयंती



धमतरी (प्रखर) ग्राम पंचायत बिजनापुरी में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर ग्राम बिजनापुरी के अटल चौक में उनके चलचित्र पर माल्याअर्पण कर रोली गुलाल लगाकर एवं भारत में उनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए कार्य कार्यों को बताते हुए ,,एवं अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ को स्वतंत्र राज्य बनाते हुए ,एवं उनके लिखे गए कविताओं को,टूटे हुए सपनें की सुनें कौन सिसकी, अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी ,हार नहीं मानूँगा रार नहीं ठानूँगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ, गीत नया गाता हूँ गीत नया गाता हूँ, अटल चौक बिजनापुरी में ग्राम स्तर ,बूथ स्तर पर ,एवं ग्राम पंचायत बिजनापुरी के आश्रित ग्राम सरसोंपुरी में भी अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती को सरपंच पोषण रिन्कू सेन ने संबोधित करते हुए उद्बोधन दिया, पूरे कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के बीच मनाया गया, दोनों ग्रामों में उपस्थित कार्यकर्ताओं में बूथ अध्यक्ष तोरण लाल ढीमर, उदय राम देवांगन उपसरपंच,,कन्हैया, दूलेश्वर पटेल, तुकाराम देवांगन, दिनेश देवांगन ,विष्णु कोशरिया, विष्णु नागरची, एवं सरसोपुरीपुरी में चूड़ामणि यादव, मोहन यादव ,नरेंद्र साहू ,कैलेन्द्र साहू, दानु यादव,हिराममन यादव, राम साहू समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति रही