छत्तीसगढ़
आरक्षक की घर में मिली लाश, शव के पास मिला जहर का डिब्बा

आरक्षक की घर में मिली लाश, शव के पास मिला जहर का डिब्बा
दंतेवाड़ा। पुलिस लाइन काली में पदस्थ आरक्षक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। आरक्षक की लाश के पास जहर का डिब्बा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक महेश मडकामी के परिजनों ने आज 19 फरवरी को पुलिस को सुचना दी कि वह गढ़मिरी स्थित अपने घर में बिस्तर अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर डीएसपी गोविंद दीवान एवं थाने का बल, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं जांच करने पर मृत्यु होना पाया गया। पुलिस को मृतक के शव के पास जहर डब्बा भी मिला है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में मामला व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। प्रकरण में मर्ग कायम कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।