थाना कुरूद के ग्राम देवरी खार खेत में खेल रहे चार आरोपियों क़ किया गया कुरूद पुलिस द्वारा गिरफ्तार
धमतरी – थाना प्रभारी कुरूद द्वारा 52 पत्ती जुआ ताश खेलने वाले आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।
दिनांक 09 जून को थाना कुरूद के स्टाफ के मुखबिर सूचना पर ग्राम देवरी खार खेत में कुछ व्यक्ति के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भागे और चार आरोपी मौके पर पकडे गये। पकडे गये आरोपियों में –
01 दौलत राम साहू पिता कांशी राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन सिधौरीकला,
02 हरीशचंद्र साहू पिता प्रेमसिंग साहू उम्र 45 वर्ष साकिन सिधौरीकला
03 फिरता चंद्राकर पिता धन्नु चंद्राकर उम्र 52 वर्ष,साकिन सिधौरीकला
04 बलराम चंद्राकर पिता थान सिंग उम्र 35 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी के पास मिलने पर फड एवं आरोपियों से कुल 11,500/- रू० एवं दो गड्डी 52 पत्ती ताश एवं एक सफेद रंग का प्लास्टिक तिरपाल जप्त कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश साहू, प्रआर० लोकेश नेताम, आर०राजू भारद्वाज, मिथलेश तिवारी, टीकू ध्रुव,कमलेश विश्वकर्मा, तोपसिंग एवं सायबर सेल से दीपक साहू,सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही।
