छत्तीसगढ़
असिस्टेंट डीईओ कार दुर्घटना में घायल, पत्नी को भी आई गंभीर चोट, रायपुर की डिप्टी कलेक्टर के हैं भाई

रायपुर/बिलासपुर। रायपुर की डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई-भाभी की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर के भाई असिस्टेंट डीईओ विष्णु साहू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में DEO की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनबैलेंस होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई।