छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर डीएसपी. ट्रैफिक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा लिया गया हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों की मिटिंग

बैठक मे दिये गये सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में आवश्यक निर्देश

धमतरी — सुगम यातायात प्रबंध एवं सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों का बैठक लिया गया बैठक में हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों को निम्नानुसार निर्देश दिये हाईवे पेट्रोलिंग वाहन एव उपलब्ध उपकरणों की सही स्थिति में रख रखाव करना ड्यूटी के दौरान नशा पान न करें साफ सुथरी सम्पूर्ण गणवेश धारण करने ड्यूटी तब्दीली के दौरान आने वाले कर्मचारियों को पूर्व में घटित घटना व अन्य जानकारी देकर ड्यूटी तब्दील करने, पेट्रोलिंग के दौरान मार्ग के किनारे खड़े वाहनो को हटाये खासकर होटल, मोड, आदि स्थानों के पास किसी कारणवश जैसे वाहनों में खराबी टायरो का पंचर होना या अन्य कारण से खड़े वाहनो के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए बताया गया।

पेट्रोलिंग के दौरान तेजगति से चल रही वाहनों को लाउण्ड हेलर के माध्यम से एनाउसमेंट कर व रोक कर धीरे गति से वाहन चलाने समझाईश दे खासकर दोपहिया वाहन चालक तेजगति से बीचो बीच मार्ग में वाहन चलाते दिखने पर उन्हे रोककर समझाईश देते हुये रोड किनारे वाहन चलाने बताये बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालको को समझाईश देकर हेलमेंट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने समझाईश देने, दुर्घटना जन्य क्षेत्रो को चिन्हांकित कर दुर्घटना रोकने हेतु उपाय करें।

जैसे अंधे मोड़ के रोड किनारे उगे पेड़ों की कटाई छटाई पेड़ो में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाये पेट्रोलिंग मार्ग में होने वाले सप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक व व्यपारियों को जाने के समय सावधानी पूर्वक वाहन चालाने समझाईश दे, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करें।

पेट्रोलिंग के दौरान दुर्घटना होने की सुचना पर तत्काल मौके पर पहूच कर घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाये व एम्बुलेंस का इंतजार न करें।

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित करगें उनका नाम मोबाईल नंबर पता दर्ज करने पेट्रोलिंग के दौरान खडे, खराब वाहनों सायकल मोटर सायकल के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगायें।

अधिकांश मजदुर लोग शहर में काम करने के उपरांत रात्रि में घर जाते समय झुण्ड में सायकल चलाते है या दोपहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति बैठकर नशापान कर चलते है जिन्हे रोककर यातायात नियमो का पालन करने समझाईश देगे।

आवागमन करने वाले वाहन अगर खराब हो जाता है, तो उसका हर संभव मदद करने निर्देश दिया गया साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन एवं वाहन में उपलब्ध उपकरणों की चेकिंग किया गया वाहन व उपकरणों को सही तरिखे से रख रखाव करने निर्देशित किया गया है।

उक्त बैठक में यातायात प्रभारी श्रीमति सत्यकला रामटेके रामसिंग साहू, सडक सुरक्षा सेल से प्रआर. चमन सिंह ठाकुर हाईवे पेट्रोलिंग 01 02 03 से सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button