तमिलनाडु विधानसभा में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास

तमिलनाडु विधानसभा में वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास
चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है। इस प्रस्ताव को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पेश किया था। सीएम स्टालिन ने आरोप लगाया है कि इस बिल के कारण मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो रही हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा विधायक वनथी श्रीनिवासन ने विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव का विरोध किया है। वहीं, तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पेश करते हुए राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने कहा- “केंद्र सरकार वक्फ विधेयक में संशोधन करने की कोशिश कर रही है, जिससे वक्फ बोर्ड की शक्तियों में बाधा आएगी। इससे मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो रही हैं और केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।”
तमिलनाडु सरकार द्वारा विधानसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने पर, एआईएडीएमके के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- “ऐसा लगता है कि डीएमके धर्म, भाषा के आधार पर एक नैरेटिव सेट करने की जल्दी में है। यहां मुद्दा यह है कि इस मामले में जेपीसी बनी थी और जेपीसी का नतीजा क्या रहा? जिन पार्टियों के सदस्य जेपीसी में हैं, वे न्यायपालिका में वक्फ को चुनौती क्यों नहीं दे रहे हैं? विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की इतनी जल्दी क्यों है? वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को भड़काने की कोशिश करना बेहद निंदनीय है।”