महादेव सट्टा ऐप केस : सीबीआई जांच के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का जलाया पुतला

महादेव सट्टा ऐप केस : सीबीआई जांच के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का जलाया पुतला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के घर सीबीआई की जांच के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। जिला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। बता दें कि ईडी के बाद अब सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई निवास में कल दबिश दी थी। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर भी छापा मारा गया। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर द्वेषपूर्ण करवाई का आरोप लगाया। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया।
क्या भाजपा अब सीबीआई के माध्यम से कोई षड्यंत्र रच रही है : भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप को लेकर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सवाल खड़ा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब हमने ही कार्रवाई की तो हम पर संरक्षण का आरोप कैसे? ये कैसी जाँच है? पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि महादेव एप के बारे में देश में कोई नहीं जानता था। मुख्यमंत्री रहते कांग्रेस सरकार में ही 74 एफआईआर दर्ज हुई हैं। 200 से अधिक गिरफ़्तारी हुई हैं। 2000 से अधिक बैंक खाते सीज किए गए। हमारी सरकार में ही गूगल को पत्र लिखकर प्ले स्टोर से इस एप को हटाया गया। वहीं ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी ने झूठी खबर छपवाई कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में गिरफ़्तार हो गए हैं, लेकिन वे वहाँ शिवकथा की जजमानी करते पाए गए। तो ये कैसी जाँच है? इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोस्ट में कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने न तो मेरे रायपुर स्थित शासकीय आवास में सूचना दी, और न ही भिलाई निवास में कोई सूचना दी। मेरी अनुपस्थिति में मेरे शासकीय आवास में बिना मुझे सूचना दिए प्रवेश करना पूर्णतः अनाधिकृत है। क्या भाजपा अब सीबीआई के माध्यम से कोई षड्यंत्र रच रही है?
पुतला दहन कांग्रेस के संविधान विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचायक : किरण देव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस विधायक, आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई के छापे की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के इस पुतला दहन को संविधान विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। किरण देव ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की जाँच-प्रक्रिया के खिलाफ विरोध करके कांग्रेस राजनीतिक निम्नता की पराकाष्ठा कर रही है। किरण देव ने कहा बजाय विधि-सम्मत जांच प्रक्रिया में सहयोग करने के बघेल और कांग्रेस के नेता दबाव बनाकर अपने किन कृत्यों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं?
सीबीआई ने एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर से दी दस्तक
राजनांदगांव। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी है। बुधवार की कार्रवाई के बाद आज एक बार फिर सीबीआई की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग के सनसिटी स्थित घर पहुंची। सीबीआई की टीम ने बुधवार को कार्रवाई के बाद घर को सील कर दिया था। गुरुवार को फिर से दो गाड़ियों में अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने सील को खोलकर दोबारा से अपनी जांच शुरू की।