माता की भक्ति व आराधना का पर्व है नवरात्रि – कविता योगेश बाबर
दरगहन में ज्योत कलश स्थापना कविता बाबर के करकमलों से संपन्न


धमतरी (प्रखर) ग्राम दरगहन में सत बहिनी मंदिर समिति के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर जोत कलश स्थापना किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बावर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती चंद्रहास साहू जनपद सदस्य की उपस्थिति में पूजा पाठ और विधि विधान से संपन्न किया गया माँ सत् बहिनी की पूजा अर्चना कर ज्योत कक्ष में जोत प्रज्वलन करके चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने उपस्थित भक्तजनों को चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व माँ की सेवा अराधना का पर्व है इस पर्व के अवसर पर माँ अपने नौ अलग अलग रूपों से धरती में आती है जिसकी सेवा और अराधना करके हम अपने जीवन को सुखमय व सफल बना सकते हैं श्रीमति बाबर ने माता से प्रार्थना करते हुए ग्राम व क्षेत्र की ख़ुशहाली की कामना भी की कार्यक्रम को जनपद सदस्योंसदस्य ने भी संबोधित करते हुए भक्तजनों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के पदाधिकारी व सदस्य सियाराम साहू ग्राम पटेल अमर सिंह पटेल पूर्व सरपंच साधु राम साहू मन्नू लाल साहू राम नारायण साहू बोहरीक ध्रुव तुका राम साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे