पूर्व मंत्री लखमा की रिमांड समाप्त, ईडी की विशेष कोर्ट में हुई पेशी

पूर्व मंत्री लखमा की रिमांड समाप्त, ईडी की विशेष कोर्ट में हुई पेशी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कोंटा विधायक कवासी लखमा को न्यायिक रिमांड समाप्त होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में पेश किया गया। इससे पहले कोर्ट ने लखमा की न्यायिक हिरासत 14 पर भेजा था। बता दें कि बीते जनवरी महीने में ईडी ने लखमा को इस घोटाले में गिरफ्तार किया था, जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जिससे कुल मिलाकर 72 करोड़ रुपये की अवैध आय हुई। इन आरोपों के अनुसार, इस धनराशि का उपयोग कांग्रेस कार्यालय और अपने बेटे के लिए एक घर बनाने में किया गया। बीते महीने सुनवाई के बाद ईडी की स्पेशल कोर्ट ने लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। अब, रिमांड समाप्त होने के बाद, उन्हें पुनः अदालत में पेश किया गया है।