महापौर रामू रोहरा द्वारा लाया बजट, धमतरी के सपनो का बजट है : अविनाश दुबे
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे इन पंक्तियों को सार्थक करता यह बजट
सभा मे हुए दो साल से लंबीत 227 जाति प्रमाण पत्र हेतु प्रस्ताव


धमतरी (प्रखर) नगर पालिक निगम में सामान्य सभा बैठक आहूत की गई है। जिसमे बजट सत्र में निगम महापौर रामू रोहरा ने वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए 563 करोड़ 74 लाख 22 हजार का बजट सदन के मध्य रखा जिसमे शहर वासियों के कई लंबित मांग सहित कई नए सपनो की उड़ान के लिए पंख लगा है। जिसमे अर्जुनी में हाईटेक बस स्टैंड, शहर के विभिन्न स्थानों में जल भराव से निपटने के लिए एवं पानी की निकासी के लिए एकिकृत ड्रैनेज सिस्टम, शहर की युवा पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सुविधा देने नालंदा परिसर, शहर के प्रमुख मार्ग सिहावा चौक से डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक तक, छत्रपति शिवा जी चौक से स्वामी विवेकानंद चौक तक, डॉ अम्बेडकर चौक से रुद्री चौक तक फोरलेन रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, सिटी मॉल, शहर में चल रही ई रिक्शा हेतु चार्जिंग स्टेशन, गोल बाजार को नया काम्प्लेक्स, मेडिटेशन सेंटर, राज्य शासन के सहयोग से हितग्राहियों को नजूल पट्टा, शहर के विभिन्न जॉब क्लास वर्ग, बुजुर्ग सहित छात्र छात्राओं को सुविधा प्रदान करने की सोच के साथ सिटी बस की सुविधा, शहर में सुरक्षा के भाव से विभिन्न स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा, ऑडिटोरियम, कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओपन टीएटर, शहर की पुरानी यादें सहित प्रतीकों को संरक्षण देने हेतु संग्रहालय, खिलाड़ियों एवं खेलो के प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम, वही धमतरी की पहचान कुश्ती को बढ़ावा देते हुए पुराने अखाड़ो का जीर्णोद्धार कार्य बजट में रखा गया।
सामान्य सभा मे 227 जाति प्रमाण पत्र के लिए दो साल से लंबीत प्रस्ताव को पास किया गया जिसमें बहुत से हितग्राहियों छात्र/छात्राओ को शैक्षणिक के साथ साथ नौकरियों में भी लाभवांवित होंगे। महापौर रामू रोहरा ने इस बजट में शहर के प्रत्येक क्षेत्र व हर वर्ग को छुआ है।