छत्तीसगढ़

समाज जनों की उपस्थिति में गुरू बालक दास भवन में महापौर ने किया भवन विस्तार कार्य का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री,नगरी प्रशासन मंत्री,महापौर एवम पार्षद का समाज जनों ने आभार व्यक्त कर किया धन्यवाद

धमतरी — नगर विकास की कड़ी में डाक बंगला वार्ड स्थित गुरु बालक दास भवन में अधोसंरचना योजनांतर्गत 25 लाख रूपये की लागत से विस्तार कार्य का महापौर विजय देवांगन ने आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन,पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।
उपस्थित सतनामी समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने महापौर विजय देवांगन का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया,कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि सामाजिक बंधु एवं झुझारू पार्षद सोमेश मेश्राम की मांग अनुसार वार्ड में विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज बालक दास सामाजिक भवन विस्तार का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण होगा।
गुरू बालकदास समाज भवन निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा लाखों रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द है यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा,समाज भवन निर्माण से समाज जन एवं आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते हैं।
आगे कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया के मंशानुरूप मूूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, खेल मैदान व उद्यान निर्माण सहित अन्य कार्यो का उल्लेख कर किए जा रहे कार्य को समाज जनों के बीच रखा।
पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि गुरु बालक दास भवन के विस्तार होने से इसका लाभ भवन में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को मिलेगा साथ ही, पार्षद निधि से भवन में दो लाखो के कार्यों का भूमिपूजन किया गया । पार्षद सोमेश मेश्राम ने जोधापुर स्कूल के पीछे तलाब के सौंदर्यीकरण , सहित वार्ड में जोधापुर स्कूल से गली नंबर 3 तक सीसी रोड, कृष्णा चंदेल के घर से राज कुमार नवरंगे घर तक सीसी रोड की मांग की,
इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रभान मेश्राम,कांग्रेस के वरिष्ठ होरीलाल साहू,एल्डरमैन लखन पटेल,सतनामी समाज कल्याण समिति से रमेश लहरे,कन्हैयालाल डहरिया,भूषण जांगड़े,एमपी संभाकार,पवन बंजारे,शंकर गहरवाल,मनोज खरे,शिव कोसरे,गंगाराम देशहरा,भूषण कोसरे,आशीष रात्रे,नंद कुमार बंजारे,अजय डहरिया सहित अधिक संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button