छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025 : सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल

सुशासन तिहार 2025 : सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल

रायपुर। जनता की समस्या के समाधान के लिए आज से सुशासन तिहार के तीसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है। इस विशेष अभियान के दौरान सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। अभियान के पहले दिन सीएम साय सक्ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे। प्रदेश के मुखिया के आगमन पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। करिगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने तिलक और आरती से उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सीएम को कमल फूल भी भेंट किया। इसके बाद करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगाई गई। जहां वे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। संवाद के दौरान ग्रामीण भी अपनी बातें मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया है कि सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाना है। उन्होंने कहा, हमारा संकल्प है कि राज्य के हर नागरिक तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचे और कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। सुशासन तिहार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बन गया है। यह अभियान केवल आवेदन संग्रह या समस्या निराकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राज्य के शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु बन गया है। तीसरे चरण में शासन की प्राथमिकता आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। समाधान शिविरों में हितग्राहियों को योजनाओं के आवेदन प्रपत्र प्रदान किए जाएंगे और पात्रता के अनुसार योजना से लाभ दिलाने की कार्यवाही भी की जाएगी। समाधान शिविरों में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के दौरे को गोपनीय रखा गया

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा, जिसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यभर में आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। सोमवार सुबह जानकारी सामने आई थी कि मुख्यमंत्री आज से किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं और वहां आमजन से सीधा संवाद करेंगे। वे समाधान शिविरों में शामिल होकर सरकार की योजनाओं पर लोगों से फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को गोपनीय रखा गया। शीर्ष स्तर के अधिकारियों को छोड़कर किसी को भी उनके दौरे की जानकारी नहीं होगी। आज सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से अपने दौरे के लिए रवाना होने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। थोड़ी देर के इंतजार के बाद दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने आकस्मिक दौरे पर रवाना हुए।

सोशल मीडिया पर #CGKaSuShasan हो रहा ट्रेंड

छत्तीसगढ़ में जारी ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो आगामी 31 मई तक चलेगा. वहीं अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #CGKaSuShasan हैशटैग तेजी से वायरल हो रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button