छत्तीसगढ़
गीतांजलि माणिक पी.एच.डी अवार्ड से सम्मानित

रायपुर (प्रखर) ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रोफेसर गीतांजलि माणिक को इंदौर में पी.एच.डी अवार्ड से सम्मानित किया गया! शोध निर्देशक नितिन चिचोलकर के मार्गदर्शन में हुआ।इस अवसर पर पति ऋषि माणिशक, श्री माणिक दास.श्रीमती लक्ष्मी माणिक, आकाशी माणिक, श्री. राजेंद्र कुमार और श्रीमती दमयंती द्वार बधाई और आशीर्वाद दिया गया!ग्रेसियस कॉलेज के संचालक डॉ.आशुतोष शुक्ला, सह, संचालक भारती शुक्ला, डॉ . अनुराग जैन,के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गई। डॉ कलवई चिलवी प्राचार्य नर्सिंग एवं शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी, डॉ .मुक्ता कान्हा कौशिक एसोसिएट प्रोफेसर सहित समस्त प्राध्यापक, अशैक्षणिक स्टाफ के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गई।