डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम रहा समर्पित – राजेश गोलछा

सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में पुण्यतिथि पर हुआ बलिदान दिवस-संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
धमतरी(प्रखर) भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर बलिदान दिवस-संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के शीतला मंदिर के पास सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि स्व. मुखर्जी जी का जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता के लिए उन्होने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया । उन्होने एक देश दो विधान दो निशान का कड़ा विरोध किया। उनकी अखण्ड भारत का संकल्प आज नवभारत के निर्माण के रुप में प्रतीत हो रहा है। स्व. मुखर्जीए को शतशत नमन है। कार्यक्रम में आमदी मंडल उपाध्यक्ष ललित माणेक, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड पार्षद भारती साहू, बूथ अध्यक्ष सुमित त्रिवेदी, अभिषेक अम्बानी, लोचन शाह, संतोष साहू,नरोतम साहू, छवि पटेल, रूपनारायण, त्रिवेणी सिन्हा, राजबाई साहू, ज्ञानेश्वरी सिन्हा, कालिंदी साहू, अनसूया साहू सह ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।