छत्तीसगढ़

खरेंगा-दोनर मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर कांग्रेस भाजपा दोनों दलों ने लोगों की जनभावनाओं के साथ किया खिलवाड़

धमतरी — बसपा नेता आशीष रात्रे ने कहा कि लंबे समय से खरेंगा दोनर सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं ।सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दोनों दलों के नेताओं व्दारा फोटो शूट श्रेय लेने की होड़ मची थी लेकिन पूर्व में लंबे समय तक सत्ता में रहें भाजपा सरकार व्दारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है उसके बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान बजट रखा है। इससे इनकी नीति नियत साफ़ दिखाई दे रहा है कि सड़क चौड़ीकरण में इनकी कोई रुचि नहीं है चाहे गरीब मजदूरों आम लोगों की जिंदगी से इन लोगों को कोई सरोकार नहीं है ।रोड़ निर्माण नहीं होने से सड़क की दयनीय स्थिति बनी हुई है हाईवा चलने की वजह से बारिश के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है जिला प्रशासन को चाहिए कि वर्षा ऋतु तक भारी वाहन हाईवा जैसे वाहन को खरेगा दोनर मार्ग पर प्रतिबंध करें । ताकि आम जनता, खास कर स्कूली बच्चों को गड्ढे, कीचड़ और जान जोखिम में डालकर चलने के खतरे से निजात मिल सके। ग्रामीणों व्दारा बार बार राज्य की सरकार से खरेगा दोनर मार्ग का सुदृढ़ीकरण सहित चौड़ीकरण की मांग की जा रही है लेकिन सरकार के और कांग्रेसियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है बसपा नेता आशीष रात्रे ने कहा कि बहुत जल्द दोनर खरेगा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बसपा भारी वाहन हाईवा की बारिश तक प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button