
नक्सलियों से वार्ता के लिए हैं तैयार, कांग्रेस की गलती की सजा भुगत रहे, भाजपा नेताओं की हत्या पर डिप्टी सीएम शर्मा का बयान
रायपुर। बस्तर में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या और पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बस्तर में हत्या की घटना काफी चिंताजनक है। कांग्रेस की गलती की सजा लोग भुगत रहे हैं। हम तो नक्सलियों से वार्ता के लिए भी तैयार हैं। आखिर नक्सली क्या चाहते हैं बताएं। हम तो कह रहे हैं वीडियो कान्फ्रेसिंग में बात करने के लिए तैयार हैं। सामान्य लोगों को इस तरह मौत के घाट उतारना कहां का न्याय है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विशेष पिछड़ी जनजाति की स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा, सुदूर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं का जो स्व सहायता समूह बना है वो दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। महिलाएं अपने स्वसहायता समूह के उत्पादों को लेकर जा रहे हैं। दिल्ली में राष्ट्रपति को भेंट करेंगे। साथ ही दिल्ली के कई स्थानों पर भ्रमण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ में SIA गठन पर शर्मा ने कहा, कई मामलों में छानबीन की जरूरत पड़ती है। SIA में नए प्रबंधन से काम होगा। अत्याधुनिक टीम रहेगी। SIA में पर्याप्त संख्या में स्टॉफ रहेगा। इससे राज्य पर कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।



