छत्तीसगढ़

हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश नामक जुआ खेलते 02 आरोपियों के विरुद्ध थाना सिहावा पुलिस द्वारा कि गई वैधानिक कार्यवाही

▪️ आरोपियों से 5180/- रुपये जप्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत कि गई वैधानिक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा
अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।

इसी तारतम्य में थाना सिहावा पेट्रोलिंग को कल मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम नवागांव और बेलर खार में कुछ लोग रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम नवागांव और बेलर खार में पुलिस को आते देख कर कुछ जुआरियान भाग गए जिसमें से घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 02 आरोपियान पकड़े गये आरोपीगण-:
01. भोज राम सोनेंन्द्र पिता पलटन राम सोनेंन्द्र उम्र 40 वर्ष, साकीन सरगी,थाना-मगरलोड, हॉल कौहाबाहरा,थाना दुगली, जिला धमतरी,(छ.ग.)
02. शिवम रावटे पिता लक्षमण रावटे उम्र 45 वर्ष,साकीन-मावली पारा,चौकी दुधावा,जिला कांकेर,(छ.ग.)
का रहने वाले बताये जिनके पास एवं फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 5180/- रूपये,52 पत्ती,एक नग मोबाइल फोन तथा घटनास्थल से 06 मोटर सायकिल 02 एक्टिवा स्कूटी,जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना सिहावा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध
धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकांत तिवारी, सउनि.तुलसी मिथिलेश,लक्ष्मीनाथ निर्मलकर,प्रधान आरक्षक प्रमोद पांडेय,सत्यप्रकाश मरकाम,आरक्षक टिकेश्वर साहू,चंडिकेश्वर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button