एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल की जयंती पर मंडल सदस्यता प्रभारी ने मोर बूथ अभियान किया शुभारंभ
आम जनमानस भाजपा की ओर आशापूर्ण निगाह एवं विश्वासपूर्ण अपेक्षा के साथ रही है निहार -:दयाराम साहू


धमतरी(प्रखर) भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंख्या के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर बुथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को जन सेवा राष्ट्र भक्ति जैसे सिद्धांत से जोड़कर एक आत्मा मानववाद को फलीभूत करने की दृष्टिकोण से सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है जिसके अंतर्गत भोथली मंडल के सदस्यता अभियान प्रभारी एवं सहकारिता के प्रदेश प्रवक्ता दयाराम साहू द्वारा ग्राम बंजारी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मजयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ पंडित जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ।सदस्यता अभियान को गति देते हुए 100 +सदस्य के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दया राम साहू ने उपस्थित जनों से कहा कि आज के इस पवित्र अवसर पर हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद की भावना को अपने में आत्मसात करते हुए सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि पार्टी का कार्य करता होने का गर्भ हमें जो प्राप्त हुआ है वह वास्तव में आम जनमानस के हम सब के प्रति विश्वास भरोसा के साथ ही उनकी सार्थक अपेक्षाएं एवं आशापूर्णा निगाह जिसकी पूर्ति सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही निहित है जिसके कारण आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित है। सदस्यता अभियान के इस पवित्र अवसर पर ,गोपाल साहू जनपतसदस्य् ,राजेंद साहब,योगेश केसरिया भाजयुमो ,भूषण साहू,गंगा राम, अनिरुद ध्रुव , शिवचरण ,अनील शोरी, बसंत,जागेश्वर ,गीता बाई ,महाबाई ,रेवती बाई ,संगीता, एवं ग्रामीन जन बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे ।