ब्रिक्स सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल

ब्रिक्स सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे सांसद विजय बघेल
दुर्ग। ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन 2025 में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल शिरकत करेंगे। सांसद बघेल भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले छह सांसदों के दल का हिस्सा होंगे, जिसमें 4 लोकसभा और 2 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले छह सांसदों के दल में छत्तीसगढ़ से इकलौते सांसद विजय बघेल ने चर्चा में बताया कि सांसदों के दल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी शमिल हैं। सम्मेलन में विकासशील देशों के बीच भारत के अन्य देशों के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत के उद्देश्य से व्यापार और निवेश के नए रास्ते तलाशने और सतत् विकास के लक्षण को प्राप्त करने की दिशा में मिलकर काम करने की चर्चा होगी। सम्मेलन के दौरान 3 जून को महिला सांसदों की बैठक और अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्षों की बैठक होगी। 4 जून को आधिकारिक उद्घाटन होगा। जिसमें वैश्विक सवास्थ्य के लिए अंतर संसदीय गठबंधन और आर्थिक विकास के नए रास्तों को लेकर चर्चा होगी। 5 जून को जलवायु और स्थिरता पर अंतर संसदीय संवाद और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुद्दे पर चर्चा होगी। भारतीय सांसदों के दल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, लोकसभा सांसद सहकारी बाय रेड्डी, उत्तम कुमार सिंह सहित विजय बघेल भी शामिल होंगे।