सुशासन तिहार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री साय पहुंचे धमतरी जिले के रुद्री गांव

सुशासन तिहार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री साय पहुंचे धमतरी जिले के रुद्री गांव
धमतरी। सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आज अंतिम दिन है। तीन चरण में अलग-अलग जगहों पर समाधान शिविर के माध्यम से समस्या का निदान किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले के रुद्री गांव में पहुंचे. इस दौरान उनका लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
समाधान शिविर का आयोजन पुराने कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया है। मुख्यमंत्री इनडोर स्टेडियम से सीधे शिविर स्थल पहुंचे। रिमझिम बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे और उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और आम जनता से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके। बता दें कि 5 मई से शुरू हुए सुशासन तिहार के तीसरे चरण जारी है। इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं। सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे।