युवा कांग्रेस नेता गौतम वाधवानी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया गया

धमतरी (प्रखर) प्रदेश मे जैम पोर्टल में हो रही लगातार धांधली को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गौतम वाधवानी ने बताया की जिस तरीके से आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से जैम पोर्टल में गड़बड़ी एक जग बत्तीस हज़ार का खरीदी की जा रही थी बाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी ने ईस मुद्दे पर सरकार को घेरा और तत्काल रूप से टेंडर को निरस्त किया गया उसको देखते हुए इस भ्रष्ट सरकार की मंशा की पोल खुल गई ही जीएसटी नम्बर और पोर्टल में दर्ज फ़र्म इस नाम से कोई दुकान ही नहीं बल्कि इस नाम से अभनपुर में छोटी सी किराना व्यवसायी जिसको इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है ऐसे में सरकार अपने लोगो को चुपचाप टेंडर दिलाने का काम कर रही हे वही दीपक सोनकर एवं योगेश शर्मा ने बताया की ढेढ़ लाख के टीवी स्क्रीन सीपीयू को दस लाख में ख़रीदने का काम जैम पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हे जो भ्रष्टाचार हुआ ही हे खुलेआम लूट हो रही है इस सरकार में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए भ्रष्ट अधिकारीयो एवं दोषियों के नाम कानूनी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, आमदी नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर,पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, गुरुगोपाल गोस्वामी देवेंद्र देवांगन पंकज देवांगन राजा देवांगन अजय सिन्हा लेखराम साहू, वातांजलि गोस्वामी, अनूप नेताम,दीपक साहू,,आदि उपस्थित रहे