बिलासपुर में फिर एक शर्मनाक घटना : 5 साल की बच्ची से 2 नाबालिगों ने चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म

बिलासपुर में फिर एक शर्मनाक घटना : 5 साल की बच्ची से 2 नाबालिगों ने चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म
बिलासपुर। जिले से फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। रविवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म और मौत का मामला सामने आने के तीसरे ही दिन फिर एक 5 साल की बच्ची दुष्कर्म का शिकार हुई है। वारदात कोनी थाना इलाके की है। पुलिस दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उनकी बेटी को गांव के ही नाबालिक लड़कों ने खाई खजाना खिलाने का लालच दिया और अपने घर ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामले की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।