छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनों के गोपनीय सूचना शिकायत देने के लिए, जारी किया गया वाट्सएप-:-9479192299 नंबर जारी

इस अभिनव पहल का उद्देश्य,पुलिस एवं जनता के बीच में संवाद बना रहे, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हो सके

धमतरी( प्रखर) पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आम जनता के बीच में संवाद बनाये रखने एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर एक वाट्सएप-: 9479192299 नंबर जारी की गई है।
जिसमें सभी आम नागरिकों से अपील की गई है।
जिसमें गोपनीय शिकायत,समस्या,या कोई संदिग्ध गतिविधियां,बाहर से आये संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल इस नंबर पर सूचना फोटो विडिओ दे सकते हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

इस अभिनव पहल का उद्देश्य यह है जिससे पुलिस और जनता के बीच में संवाद बना रहे और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो सके,जिस पर सुसंगत धाराओं पर सकारात्मक कार्यवाही की जा सके।

साथ ही किसी भी समस्या या अप्रिय घटना के लिए कंट्रोल रूम धमतरी के 100 नम्बर 232511 डायल कर सूचना दें।
साइबर अपराध को रोकने के लिए किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर साइबर के टोल फ्री नंबर 1930 पर अतिशीघ्र सूचना दें जिससे किसी भी अपराध या अपराधी पर त्वरित कार्यवाही हो सके।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button