जिले में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रहीं आयोजित


पोस्टर, रंगोली, रैली इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
धमतरी (प्रखर) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसके तहत मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान उन्होंने ’नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान,’ ’मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार,’ ’वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार,’ ’छोड़ के अपने सारे काम, पहले करें चलो मतदान’ संबंधी नारे लगाये गये। वहीं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों द्वारा रैली निकालकर शत्-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। वनांचल सहित जिले के विभिन्न स्कूलों में भी मतदान संबंधी रंगोली, रैली, नुक्कड़, नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके अलावा जिले की विभिन्न गैस एजेंसियों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर सहित गैस सिलेण्डर ले जाने वाली गाड़ियों में बैनर, गैस पर्ची और गैस सिलेण्डर में भी मतदान करने संबंधी सील लगाकर अपील की जा रही है।
इसी तरह जिले के विभिन्न कार्यालयों महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में बाहर से आने वाले लोगों को अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं जिले के श्यामतराई स्थित विजय राईस मिल श्यामतराई, ऋषभ राईस मिल, साईं एग्रोटेक में कार्यरत 300 से अधिक मजदूरों को मतदान की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने और आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया। जिले के विभिन्न वर्गा के लोगों ने हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

