24 मार्च को होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से रात्रि 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा
धमतरी – विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 55 मिनट से प्रारम्भ हो जाएंगी। जो 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट रहेगी ज्योतिष शास्त्र ज्योतिष गणना के अनुसार 24 मार्च रविवार को होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लेकर रात्रि 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस समय होलिका दहन करना सर्वश्रेष्ठ है ।
विदित है कि होली एक सांस्कृतिक धार्मिक और धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है यह त्यौहार की पौराणिक गाथाओं से जुड़ा हुआ है इनमें कामदेव प्रहलाद और पुतना की कथाएं प्रमुख हैं। प्रत्येक कथाओ में सत्य की विजय होती है और राक्षसी प्रवृतियों का अंत होता है ।
रंग पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा। विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने सभी सनातनी हिन्दू भाईयों से अपील किया है कि यह पर्व हर्षोल्लास एवं शान्ति पुर्व मनायें एवं दिये गये मुर्हुत में होलिका दहन करें किसी भी प्रकार के होलिका दहन के भ्रमित न होवे। उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी। साथ ही देश में चंद्रग्रहण अमान्य है एवं अदृश्य है इसलिए हमारे यहां ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। विदेशों में चन्द्र ग्रहण मान्य एवं दृश्य है।