मुख्तार अंसारी की मौत, आपराधिक मामलों में बांदा जेल में था बंद

मुख्तार अंसारी की मौत, आपराधिक मामलों में बांदा जेल में था बंद
लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मेडिकल बुलेटिन में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार शाम 8 बजकर 25 मिनट पर मुख्तार अंसारी को जेल के कर्मचारी अस्पताल में लेकर आए।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में 9 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तुरंत मुख्तार अंसारी को तुरंत चिकित्सा मुहैया कराई गई। लेकिन 9 डॉक्टर्स के अथक प्रयास के बावजूद हॉर्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।
इससे पहले प्रमुख सचिव (सूचना) संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा भर्ती कराया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं।
इससे पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के मुताबिक मुख्तार ने दावा किया था कि उन्हें दो बार खाने में जहर दिया गया है।