छत्तीसगढ़

मतदाताओं को रैली निकालकर किया जागरूक,निष्पक्ष मतदान करने किया आह्वान

धमतरी – एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) सेक्टर-धमतरी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का के निर्देश एवं पर्यवेक्षक श्रीमती उषा किरण चन्द्राकर के मार्गदर्शन में महिला एवं पुरूषों द्वारा बड़ी संख्या में ग्राम-मुजगहन में मंदिर पारा, गांधी चौक से होते हुए पीपरपारा तक मतदाता जागरूकता की रैली निकालकर मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया गया, जिसमें ’’हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है। कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे। हम सबका ही हो अरमान, सर्वस्व जरूरी हो मतदान। मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है। देश के मतदाता है, वोट देना आता है। सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है। उम्र अठारह पूरी है, मत देना बहुत जरूरी है’’ जैसे नारों के माध्यम से गुंजार करते हुए गांव का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती उषा किरण चन्द्राकर ने मतदान के महत्वपूर्ण तथ्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मतदान महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों के लिए अपनी सरकार में अपनी बात कहने और अपने हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों को चुनने का एक तरीका है। यह लोगों के लिए अपनी सरकार को जवाबदेह ठहराने का एक तरीका भी है। मतदान लोगों को उन निर्णयों में अपनी बात रखने का अधिकार देता है, जो उनके जीवन को प्रभावित करते हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।
वहीं श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पास महिलाओं को-हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा पर अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजू गंगबेर, श्रीमती कविता ध्रुव, श्रीमती दिनेश्वरी मंडावी, श्रीमती मालती सेन, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती चंचल सेन, श्रीमती सुनिती साहू, श्रीमती मनीषा गोस्वामी, श्रीमती गोदावरी, श्रीमती कुसुमलता, श्रीमती मोनिका, श्रीमती बिमला, श्रीमती मथुरा साहू, श्रीमती चुनेश्वरी, श्रीमती ललीता, श्रीमती भारती, श्रीमती दामिनी, श्रीमती सोहागा बाई साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्रीमती आशा साहू, श्रीमती सुमित्रा साहू, श्रीमती दमयंतीन ध्रुव, श्री आजूराम साहू, गुहलेद राम साहू, सुंदर लाल, दल्लूराम, उदय राम नागरची, रामबिशाल उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button