भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा पंचतत्व में विलीन

भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा पंचतत्व में विलीन
मोक्षधाम में उमड़े समर्थक
दैनिक प्रखर समाचार के प्रधान संपादक श्री दीपक लखोटिया अंतिम यात्रा में शामिल हुए
रायपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा आज देवेन्द्रनगर मोक्षधाम में हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस अवसर पर भाजपा, कांग्रेस के नेता, परिजन और रिश्तेदार मौजूद थे.
श्री होरा के बड़े भाई, कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने बताया कि दिलीप सिंह होरा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके पहले एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर पर लाया गया था मगर गत रात उनका निधन हो गया. दिलीप सिंह होरा परिजनों और डॉक्टर की निगरानी में घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे.
श्री होरा की शवयात्रा आज उनके सांईनगर स्थित निवास से शुरू हुई. गुरूद्वारा में अंतिम अरदास कराने के बाद उन्हें मुक्तिस्थल लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे गुरमीत सिंह होरा, सरबजीत सिंह होरा के पिता थे. दिलीप सिंह होरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे. वे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. वे कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई थे. अंतिम यात्रा में विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, राजेंद्र तिवारी, कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पार्षद बंटी होरा सहित नागरिक उपस्थित थे.
दैनिक प्रखर समाचार के प्रधान संपादक श्री दीपक लखोटिया ने भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित की. श्री लखोटिया धमतरी से रायपुर पहुंचकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी सहित कई नेताओं ने होरा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.