ट्रैफिक पुलिस ने एक महीने में वसूला 20 लाख जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने एक महीने में वसूला 20 लाख जुर्माना
3.5 हजार गाड़ियों का कटा चालान
सरगुजा. पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान के तहत सरगुजा पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा बीते मार्च माह में लगभग साढ़े तीन हजार वाहन चालकों पर कार्रवाई कर बीस लाख चार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
सरगुजा जिले में एक माह के भीतर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस बड़ी कार्रवाई का नया रिकॉर्ड भी बन गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है. सरगुजा पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में विशेष अभियान की शुरूआत की गई है. अभियान के तहत पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अलग-अलग मामलों में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.
कार्रवाई के तहत वसूल किया गया जुर्माना
अम्बिकापुर यातायात पुलिस सहित सरगुजा के अलग-अलग पुलिस थाना और चौकी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के तहत एक माह में तीन सवारी वाले 616 वाहन चालकों से तीन लाख 31 हजार पांच सौ रुपये, रेड सिग्नल जंप और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 288 चालकों से 86 हजार चार सौ रुपये, अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर 76 चालकों से 38 हजार 850 जुर्माना वसूल किया गया है.
वहीं ब्लैक फिल्म वाले 26 वाहन चालकों से 52 हजार रुपये, बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले 39 चालकों से 19 हजार पांच सौ, बगैर सीट बेल्ट के वाहन चालान पर 80 चालकों से 40 हजार, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले तीन चालकों से 31 हजार रुपये और अन्य धाराओं के तहत 1126 वाहन चालकों से नौ लाख 14 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.



