आयरन से भरी ट्रक पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत,एक घायल
धमतरी- भखारा रोड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह ग्राम देमार के पास आयरन से भरी ट्रक पलटने से नाली निर्माण में लगे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं एक मजदूर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भखारा रोड में देमार के पास नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें पश्चिम बंगाल के 7 मजदूर आए हुए हैं। मंगलवार की सुबह पांच मजदूर नाली निर्माण में लगे हुए थे।इसी दौरान धमतरी की ओर से आयरन से भरी हुई ट्रक अनियंत्रित होकर मजदूरों के ऊपर पलट गई। जिससे दो मजदूर ट्रक की चपेट में आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद दो क्रेन से ट्रक को उठाया गया तो देखा उसमें से एक मजदूर की मौत हो गई।जिसका नाम मोहम्मद शुभान 20 वर्ष पिता शीश मोहम्मद ग्राम इस्लामपुर जिला मालदा पश्चिम बंगाल बताया गया है। दूसरा मजदूर जहांगीर आलम को चोट आई है इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
7 मजदूर पश्चिम बंगाल से आए हैं
मजदूरों ने बताया कि पश्चिम बंगाल से 7 मजदूर अमर बिल्डर के पास काम करने आए हुए हैं। सभी देमार में किराए के मकान में रहते हैं।मंगलवार को पांच मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें से दो चपेट में आ गए।बताया कि यहां 470 मी नाली का निर्माण होना है जिसमें से 50 मी बन चुका है।