छत्तीसगढ़

जल संरक्षण हेतु लीनेस क्लब द्वारा जल जगार उत्सव के तहत हुआ आयोजन पूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न

बच्चों द्वारा जल बचाव के लिए जागरूकता लाने बनाई जा रही ड्रॉइंग्स,रंजना साहू ने लोगों को जागरूक करने बच्चों के प्रयास को सराहा

जल संचयन और संरक्षण को केवल अपना कर्तव्य नहीं, बल्कि अपना धर्म मानें – रंजना साहू

धमतरी(प्रखर) जल स्तर में सुधार लाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जल जगार उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी जल बचाव की दिशा में सार्थक प्रयास कर समाज में जागरूकता लाने सराहन 5 कार्य किये जा रहे हैं,उसी कड़ी में कृति फाईन आर्ट्स एवम् ऑल इंडिया लीनेस क्लब के सयुक्त तत्वाधान में बूंदों की न टूटे लड़ी विषय पर जल संरक्षण ड्राइंग प्रतियोगिता एवम् प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमे नवकारो ने ड्राइंग के माध्यम से भविष्य में आने वाले भयावह जल संकट को चित्रित करके जल संरक्षण का संदेश दिया, मुख्यातिथि पूर्व विधायक रंजना साहू द्वारा अवलोकन कर बच्चो को जल के महत्व को बताते हुए प्रतिभा को सराहा गया,उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा पानी की दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए लगाओ, चलने वाले पानी को रुकने के लिए लगाओ और रुके हुए पानी को जमीन को पीने के लिए लगाओ, पानी का संचय महत्वपूर्ण है। एक एक बूंद जो हम आज बचाएंगे वो आने वाले कल का जीवन बचाने जैसा है, हम सभी जल संचयन और संरक्षण को केवल अपना कर्तव्य नहीं, बल्कि अपना धर्म मानें,आज जो बच्चों में यह जागरूकता लाने का प्रयास कृति फाइन आर्ट्स एवं लीनेस क्लब द्वारा किया जा रहा है वो सराहनीय है इससे हमारी नई पीढ़ी पानी के महत्त्व को समझेगी। वहीं ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष एवम् कृति फाईन आर्ट्स की संचालिका जानकी गुप्ता द्वारा नारी शक्ति स्वरूपा पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया,उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा,देवांशू गुप्ता ,सुधांशु शर्मा , आदि उपस्थित रहे , नव कलाकार वैष्णवी साहू ,भाविका ,हर्षीव, शाश्वत गुप्ता,गौरव साहू , एलजिया सईद,सात्विक गुप्ता ,लावण्या ध्रुव,लक्की पाटीकर,यशस्वी साहू ,ओम पाटीकार, समृद्धि गुप्ता, सिद्धार्थ सिन्हा, भव्या जैन,आरुष अग्रवाल ,समृद्धि सिन्हा, वेद सुराना ,खुशहाल सुराना, वेद शर्मा ,त्रिभवी नेताम, परी रामरख्यानी, ट्विंकल यादव ,अदिति राठी ,अनन्या , मौलिका साहू ,अनीशा कोटवानी ,अव्या मंगलानी , मान्या मुंजवानी,फेरल कोठारी ,हरगुन छाबड़ा, प्रथम मुंजवानी,आरंभ गुप्ता ,विराट , अनन्या गुप्ता, लवीश मुंजवानी,टीना मुंजवानी, आर्या जैन, काव्या फुटान, प्रियांस शाह,शिवांश शाह,ओम अग्रवाल,भाविका मुंजवानी , प्रियांशी साहू ,गौरव साहू , काव्या गोयल ,विहान गोयल,हर्षाली गुप्ता ,पूरब साहू ,लक्ष्य मुंजवानी आदि ने कल संरक्षण विषय पर उत्कृष्ट पेंटिंग का प्रदर्शन किया ।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button