बिलासपुर से बस्तर के लिए शुरू हुई उड़ान, पांच बड़े शहरों से कनेक्ट हुआ जगदलपुर, जानें किराया

बिलासपुर से बस्तर के लिए शुरू हुई उड़ान, पांच बड़े शहरों से कनेक्ट हुआ जगदलपुर, जानें किराया
बिलासपुर. न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर से बस्तर के लिए नई फ्लाइट की शुक्रवार से शुरुआत हुई है. जिससे हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है. एलायंस एयर की जगदलपुर से बिलासपुर 72 सीटर विमान की शुरूआत 3 जून को होनी थी, लेकिन आचार संहिता के चलते इसे स्थगित कर 7 जून कर दिया गया था. पहले ही दिन इस फ्लाइट से बिलासपुर के लिए 4 यात्रियों तो दिल्ली के लिए 30 यात्रियों ने उड़ान भरी. सप्ताह में 3 दिन बस्तरवासी इस सेवा का लाभ ले पाएंगे.
1500 रुपए में कर पाएंगे एलायंस एयर का सफर
बता दें कि जगदलपुर से बिलासपुर तक के लिए 1500 रुपए किराया तय किया गया है. गौरतलब है कि अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद व रायपुर के अलावा जबलपुर व दिल्ली तक फ्लाइट की सेवा दे रहीं थी. लेकिन अब जगदलपुर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट की शुरुआत करने से जगदलपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ 5 शहरों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ चुका है. जिसका फायदा बस्तरवासियो को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक हफ्ते में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को एलायंस एयर का 72 सीटर विमान दिल्ली से जबलपुर, जबलपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. वहीं बुधवार को दिल्ली से बिलासपुर, जगदलपुर से जबलपुर और वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.
खास बात यह है कि अब बस्तरवासी सीधे देश की राजधानी दिल्ली और बिलासपुर तक एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं. कलेक्टर ने बताया कि जगदलपुर शहर से जबलपुर वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब 5500 रुपए कर दिया गया है. पहले इसके लिए लोगों को 8500 रुपए देने पड़ रहे थे, टिकट के दर में एक झटके में तीन हजार रुपए कम किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. बिलासपुर जाने वाले यात्रियों ने बताया की हाईकोर्ट जाने के लिए बस के अलावा कोई और सुविधा नहीं थी. अब एयर कनेक्टिविटी होने से हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है.



