राजधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी, सिरफिरे युवक ने युवती को तेलीबांधा तालाब के सामने मारा चाकू, मौत

राजधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी, सिरफिरे युवक ने युवती को तेलीबांधा तालाब के सामने मारा चाकू, मौत
रायपुर। एकतरफा प्रेम में एक युवक ने राजधानी के तेलीबांधा तालाब के सामने दिनदहाड़े युवती पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पर चाकू से हमला कर तेलीबांधा तालाब में कूद गया था। पुलिस ने आरोपी युवक को रेस्क्यू कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती पर नजदीकी बढ़ाने का दवाब बना रहा था। जब युवती ने मना किया तो आरोपी ने हमला कर दिया।
यह है पूरा मामला :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मरीन ड्राइव के सामने मोमोज मैजिक नमक रेस्टोरेंट में काम करने वाली युवती को आरोपी लाकेश्वर तारक वहीं बाहर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी और पीड़िता का इसी संस्थान में पूर्व में काम करने की वजह से परिचय था। एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण दोपहर 3.45 बजे दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने गले में चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने युवती पर चाकू से हमला किया उसके बाद वह अपने हाथ को भी काट लिया। इसके बाद वह तेलीबांधा तालाब में कूद गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बोट से आरोपी का रेस्क्यू किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी लाकेश्वर की शादी हो चुकी है। जिस कैफे में युवती काम करती थी वहीं उसकी पत्नी भी काम कर रही थी। आरोपी भी इसी जगह काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह वहां से काम छोड़ा था। आरोपी राजनांदगांव का रहने वाला है, वह रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।