आकाशगंगा कॉलोनी में आपसी एकता प्रेम एवं सद्भावना का प्रतीक बना गणेश उत्सव जनप्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित लोग हुए शामिल
सामाजिक समरसता एवं धार्मिक एकता का समसामयिक स्वरूप है गणेश पूजा -: प्रीतेश गांधी
आपसी प्रेम, एकता एवं भाईचारा का शहर में प्रादुर्भाव करता है गणेश उत्सव-: विजय मोटवानी
भगवान गणेश जी की सहजता ,सरलता ,सुगमता को जीवन मैं युवा वर्ग बनाएं आइडल -:राजेंद्र शर्मा


धमतरी(प्रखर) 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना के पश्चात कल शहर के अनेक पंडालों पर हवन पूजन संपन्न हुआ, डॉ अंबेडकर वार्ड के आकाशगंगा फेस 2 मे भी गणेश पूजा की धूम रही जिसमें प्रतिदिन शहर के अनेक जनप्रतिनिधि तक प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए अंतिम दिवस भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी,युवा नेता कुलेश सोनी शामिल होकर सभी को इस धार्मिक उत्सव की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर श्री प्रीतेश गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र से प्रारंभ हुआ यहां गणेश उत्सव पूरे देश के लिए वर्तमान समय में सामाजिक समरसता का एक मजबूत संवाहक बन चुका है वहीं श्री विजय मोटवानी द्वारा गणेश पूजा को आपसी प्रेम ,भाईचारा एकता का एक सशक्त माध्यम बताते हुए वर्तमान समय में सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए 11 दिनों के इस आस्था और भक्ति को पूरे साल भर विस्तारित करने की सभी से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया वहीं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले लोगों के लिए भगवान गणेश जी की सहजता सरलता व सुगमता उन्हें जनता के बीच में लोकप्रिय बनाकर उज्जवल भविष्य को संवार सकती है इसलिए वर्तमान समय में युवा वर्ग भगवान गणेश को अपना आइडल बनाएं।
उपस्थित जनों को कलेश सोनी रविंद्र बिंद्रा ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष नायक द्वारा किया गया