गर्ल्स हॉस्टल में घुसने और महिला कर्मचारी को धमकाने वाले आरोपी टीआई बर्खास्त

गर्ल्स हॉस्टल में घुसने और महिला कर्मचारी को धमकाने वाले आरोपी टीआई बर्खास्त
रायपुर। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने शराब के नशे में धुत होकर गर्ल्स हॉस्टल में घुसने और महिला कर्मचारी को धमकाने वाले आरोपी टीआई राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है। राकेश चौबे के खिलाफ अजाक थाना में अपराध क्रमांक 04/2023 के तहत आईपीसी की धारा 451, 294, 323 (दो बार), 506 बी, 354 ए और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज था।
कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए सजा सुनाई, जिसे आईजी ने संज्ञान में लिया. इसके बाद गुरुवार को चौबे को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1996 और पुलिस रेगुलेशन के तहत “सेवा से पदच्युत” कर दिया गया। बता दें कि हाल ही में पुलिस लाइन में टीआई द्वारा एक आरक्षक को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में टीआई ने डीएसपी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस मामले में आरक्षक ने टीआई राकेश चौबे के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।