छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय अंतर शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्याकुंज लोहरसी व मेनोनाइट स्कूल चैंपियन

सुने खेल के मैदानों को प्यारे बच्चों का इंतजार : दीपक ठाकुर



धमतरी (प्रखर)जिला फुटबाल संघ धमतरी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय अंतर शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में विद्या कुंज लोहारसी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन  शंकरदाह को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पराजित करके प्रथम स्थान पर रही
तथा बालक वर्ग में मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए नत्थू जी जगताप विद्यालय को 2_1 से पराजित की तथा बालक वर्ग के तृतीय स्थान के रोमांचक मुकाबले में सर्वोदय स्कूल में विद्याकुंज लोहरसी को पेनल्टी शूटआउट के मुकाबले में सदन द डेथ गोल के आधार पर पराजित की शहर वासियों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस उप अधीक्षक भावेश साव जी जी ने कहा की खेल में कोई हारता नहीं है एक जितता है तो दूसरा सीखता है जिला फुटबाल संघ को इस आयोजन के लिए बधाई दी
पुरस्कार वितरण के विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य पिंकू साहू व व्यायाम शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष हरीश देवांगन ने भी बच्चों के हौसला अफजाई की
गर्ल्स फुटबॉल टीम की सराहना समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर ने की और कहा कि इस प्रकार की आयोजन होते रहना चाहिए और आउटडोर खेलो का स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बहने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर क्षेत्र को गौरवशाली बना रही हैं, आजकल मोबाइल के कारण बच्चों का शारीरिक विकास अच्छे से नही हो पा रहा है इसलिए हम सब को इस बात पर प्रयास करना है कि जो खेल के मैदान आज सूने पड़े हैं, वहाँ बच्चों को खेलने हेतु प्रेरित करें।
पुरस्कार वितरण में जिला फुटबाल संघ के द्वारा प्रत्येक विद्यालय को मोमेंटो प्रत्येक बच्चे को प्रशस्ति पत्र के साथ ही विजेता टीम को कब मेडल फुटबॉल मौजा तथा प्रथम स्थान को₹3100 द्वितीय स्थान को₹2100 वह तृतीय स्थान को ₹1100 का नगद पुरस्कार भी दिया गया

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला फुटबाल संघ के सचिव चंद्रदीप सिंह जी वह पूरे टीम नए पुराने फुटबॉल खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा हरीश सिन्हा अमित महोबे प्रदीप सिन्हा आलोक मत्स्यपाल दिनेश साहू अनिल ठाकुर गिरीश गजपाल संदीप सिन्हा रिजवान रोकड़िया देव साहू  गुणवंत सिंह संजू लाल।  फितेश लाल यशवंत साहू अली कोविद रामानंद साहू अभय आदि का विशेष योगदान रहा
जिला फुटबाल संघ ने इस प्रकार के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आभार व धन्यवाद  किया

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button