
रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्री संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक पार्टी द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। डॉ. पाठक ने 4300 नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप के पास संसाधन कम होंगे, इसके बावजूद राजनीति में कूद रहे हैं। राजनीति का मार्ग संघर्ष से जुड़ा हुआ है। सांसद डॉ. पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान से ज्यादा पैसों में धान खरीदी होगी। उन्होंने कहा कि आप की 2 जुलाई को बिलासपुर में महारैली होगी जिसमें सीएम अरविन्द केजरीवाल और सीएम भगवंत मान शामिल होंगे।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। डॉ. पाठक ने कहा, छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस को बार-बार मौका मिला, जिसके बाद बारी-बारी से दोनों ने छत्तीसगढ़ का खून चूसा। जब केजरीवाल को एक मौका मिलने के बाद स्कूल अच्छा करते सकते हैं तो भाजपा और कांग्रेस को जब इनती बार मौका मिला तो क्यों नहीं कर सकती है?
डॉ. संदीप पाठक ने अपने संबोधन में पदाधिकारियों से कहा कि आपकी मेहनत जाया नहीं होगी, आप सिर्फ 5 महीना मुझे दे दो, मैं छत्तीसगढ़ में सरकार दे दूंगा। लेकिन यह 5 महीना यज्ञ और आहुति की तरह होना चाहिए। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि संगठन की बराबरी करके दिखा दें तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा। मेरा एक संगठन उनके 100-100 संगठनों पर भारी है।