छत्तीसगढ़
सूने मकान का टूटा ताला, जेवरात पार

सूने मकान का टूटा ताला, जेवरात पार
रायपुर ।सूने मकान का ताला तोडकऱ जेवरात चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है । पुलिस ने बताया कि पीएस सिटी चंगोराभाठा डीडीनगर निवासी भागीरथी राडिया के सूने मकान में 4 से 5 दिसंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी मकान का ताला तोडकऱ कमरे में घुसकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं को चोरी कर भाग निकला इसकी जानकारी प्रार्थी भागीरथी को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत डीडी नगर थाना पुलिस को दी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331-4,305 ए का अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है । वहीं गुढियारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर में खड़ी डीआई में लोड 4 कार्टून पेंट को अज्ञात आरोपी ने चोरी कर फरार हो गया इसकी शिकायत चालक ने थाने में की है ।