जमीन बिक्री करने का सौदा कर 10 लाख रूपये लेकर की धोखाधड़ी, अपराध दर्ज

जमीन बिक्री करने का सौदा कर 10 लाख रूपये लेकर की धोखाधड़ी, अपराध दर्ज
रायपुर। दूसरे की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री करने का सौदा कर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ आमानाका थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है ।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मन्नु चौक पास टिकरापारा दयाबंद बिलासपुर निवासी गणेश गोले पिता स्व.संतोष्या गोले 38 के पास आरोपी मंजू देवी अग्रवाल एवं अन्य ने मिलकर चण्दनडीह वोलवो शो रूम के पास स्थित दूसरे की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के पास बिक्री करने का सौदा कर प्रार्थी से 10 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी किया । मामले की जानकारी प्रार्थी गणेश गोले को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत आमानाका थाना में की । पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गणेश गोले जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है,और आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी को दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बड़े ही आसानी से जमीन का बिक्री करने सौदा कर धोखाधड़ी किया गया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318-4, 338,336-3,340 ,3-5 का अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है ।