बलौदाबाजार में स्थापित सीमेंट संयंत्र नहीं निभा रहे सामाजिक जिम्मेदारी

बलौदाबाजार में स्थापित सीमेंट संयंत्र नहीं निभा रहे सामाजिक जिम्मेदारी
बलौदा बाजार ( प्रखर)। जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्र अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सी एस आर मद के राशियों को अपने स्थानीय लोगों में खर्च न कर केवल सीसी रोड जैसे विकास कार्य एवं अपने संस्थान के प्रचार प्रसार में खर्च कर रहे हैं संयंत्र प्रभावित ग्रामों में निवास रत लोगों को दैनिक जरूरी चीजों के साथ उनका शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जनहितों की चीजें उपलब्ध कराना होता है किंतु जिले में स्थापित संयंत्रों द्वारा अपने जिम्मेदारियां से बचते हुए ग्रामों में सही तरीके से सी एस आर मद की राशि का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व सीमेंट संयंत्र द्वारा अपने प्रभावित ग्राम के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी जाती थी गरीब परिवारों एवं बुजुर्गों को ठंड के दिन में कंबल, स्वेटर भी दिया जाता था जिसे ठंड में राहत मिलत। किंतु संयंत्र प्रबंधनों द्वारा अपने प्रभावित गांवों के ग्रामीण सामाजिक विकास उत्थान एवं स्वास्थ्य जैसी चीजों में रुचि नहीं ली जा रही है। जिस कारण से संयंत्र प्रभावित लोगों में नाराजगी है। वहीं दूसरी और देखा गया है कि कंपनियां अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मद की राशि को गैर कार्यों में खर्च कर बर्बाद कर रहे हैं जिसका लाभ प्रभावित ग्राम के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के सीमेंट संयंत्र कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी मद करोड़ों रुपए होने के बाद भी प्रभावित गांवों के लोगों को सुख सुविधाओं नहीं मिलना यह चिंता का विषय है। वही राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पदों पर बैठे हमेशा जनता की समस्याओं को अपना समस्या मानने वाले जनप्रतिनिधि भी संयंत्रों में अपने ठेकेदारी के चलते संयंत्र प्रबंधनों पर दबाव नहीं बन पा रहे हैं। जिस कारण से प्रभावित गांवों की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बलौदा बाजार से राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट।