छत्तीसगढ़

अगर जिला प्रशासन व खनिज अधिकरी अवैध रेत खनन पर कार्यवाही नही करेंगे , तों मै विधानसभा में मुख्यमंत्री से जवाब मागूंगा – ओंकार साहू       

  धमतरी (प्रखर) जिला प्रशासन एवं खनिज खनिज अधिकारी के संरक्षण में बीते 1 वर्ष से धमतरी जिले के महानदी से रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है | जिसका शिकायत ग्रामीणों द्वारा माननीय विधायक जी के समक्ष किया जा रहा है | जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए धमतरी विधायक ओंकार ने कहा अगर इसी तरह जिले में अवैध खनन चलता रहा तो कुछ वर्षों बाद जिले में ऐसी स्थिति निर्मित हो जाएगी कि रेत मिलना यहां की नागरिकों को मुश्किल हो जाएगा रेत को सीमेन्ट की तरह प्रति किलो के दाम में खरीद कर अन्य राज्यों से मगाना पड़ेगा  | धमतरी विधायक ओंकार साहू ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन से परेशान होकर जिले में रेत के संरक्षण और सही रखरखाव के लिए चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने खनिज विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों कि निष्क्रियता  व मिलीभगत को देखते हुए |  उन्होंने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर महोदया को जिलाध्यक्ष, ब्लाकअध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ जाकर ज्ञापन दिया व अवगत कराया कि आने वाला दिनों में अवैध खनन एवं परिवाहन पर रोक नहीं हुआ को कलेक्ट्रेट घेराव कि चेतावनी भी दिया गया था | इसी अवैध रेत उत्खनन व अन्य बिन्दुओ को ध्यान में रखकर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा आज दिनांक 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट घेराव किया जायेगा | बीते  दिन को सुबह के समय स्वयं धमतरी विधायक नें जिले के मुड़पार , आछोटा , कोलयारी , अमेठी रेत खदान में छापेमारी कि तो उन्होंने पाया कि प्रत्येक खदान से सैकड़ो की संख्या में ट्रेक्टर से रेत चोरी करते दिखे | तो माननीय विधायक जी ने कार्रवाई करने के लिए खनिज अधिकारी को 8 से 10 बार फोन लगाया | मगर खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिली – भगत होने के कारण जानबूझकर धमतरी विधानसभा के मुख्या विधायक  ओंकार साहू जी का फोन रिसीव नहीं किया  | और जो लोग रेत खदान को वैध बताकर प्रति ट्रैक्टर 170 रू व ₹300 पर्ची काट कर अवैध वसूली कर रहे थे वह दुम दबाकर भागते नजर आए | जिसे देखते हुए धमतरी विधायक ने प्रत्येक खदान से सैकड़ो रेत से भरे ट्रैक्टरों को खाली करवाकर ट्रैक्टर चालकों को समझाया कि धमतरी विधानसभा में जितने भी खदानें चल रही है यह सभी अवैध है और ट्रैक्टर चालकों को कहा अगर  आगे से इन खदानों में ट्रैक्टर से रेत  चोरी करते पाये गये तो आप सभी का ट्रैक्टर  जब्ती बनवाकर प्रशासन को कार्यवाहीं के लिए सौप दिया जायेगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी ट्रैक्टर मालिकों की होगी  इसी बीच  विधायक जी ने संदेह करते हुए दो आज्ञात लोगो से पूछ ताछ किया  और दोनों अज्ञात व्यक्तियों के मोबाइल को ले कर कंघाला  गया तो विधायक जी नें पाया  कि रेत माफियाओं की 30 लोगों की व्हाट्सएप में टीम बनी हुई है जो क्षेत्र में  एक्टिव मोड में 24 घंटे तैनात रहते हैं | जो नदी से रातों-रात रेत चोरी करने वाले ट्रैक्टर, ट्रक व हाईवा गाड़ियों को रेत चोरी करानें के लिए विभिन्न चौक चौराहो में खड़े होकर लाइनअप करते हैं ताकि रेत चोरी करने वाले गाड़िया पकड़ी ना जाये  धमतरी विधायक नें कहा इससे राजस्व को प्रतिदिन करोड़ों रूपये का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर जिला प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए न के बराबर कार्रवाई  की जाती है, इसी कारण अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन करने में धड़ल्ले से जुटे हुए हैं हैरानी की बात तो यह है रेत चोरी करने पहुंचे 70 प्रतिशत  ट्रैक्टरों व हाइवा गाड़ियों में नंबर प्लेट ही नहीं थे साथ उन्होंने पाया कि रेत माफियाओ नें करोड़ों की लागत से बने रुद्री बैराज को भी नहीं छोड़ा हैं। लगातार रेत के उत्खनन से रुद्री बैराज के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। जिससे भविष्य में जर्जर की स्थिति निर्मित होगी  यदि समय रहते अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित रुद्री बैराज का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। और भविष्य में लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | धमतरी विधायक ने कहा मुझे लग रहा हैं कि धमतरी का खनिज अधिकारी असहाय हों गये है अगर धमतरी जिला प्रशासन व खनिज अधिकारी रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं करेंगे  तो इसके लिए आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में प्रश्न लग चुका है | जिस पर मैं सदन में विस्तार से चर्चा करते हुए  मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री जी से जवाब मागूंगा  |

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button