गलत ITR फॉर्म भरा तो नोटिस देने के साथ ये भी कार्रवाई कर सकता है आईटी डिपार्टमेंट

सभी टैक्सपेयर्स को समय सीमा से पहले अपना आयकर भरना होगा, लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोगों से आयकर भरने में कई गलतियां हो जाती हैं। इनमें से सबसे आम गलती ये है कि लोग गलत आईटीआर फॉर्म का चयन कर लेते हैं।
गलत आईटीआर भरने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सीधे आपके फॉर्म को खारिज कर देता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सही तरीके से नहीं भरे गए आईटीआर को रद्द करने का पूरा अधिकार होता है। अतिरिक्त दस्तावेज और नोटिस: अगर आप गलत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपसे अतिरिक्त दस्तावेज की मांग कर सकता है। इसके साथ गलत आईटीआर का चयन करने के लिए आपसे स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। साथ ही आपको नोटिस मिल सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गलत आईटीआर भरने के लिए आप पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। हालांकि, ये आपके मामले पर निर्भर करता है। आईटीआर गलत होने पर इमकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी स्क्रूटनी भी कर सकता है। बता दें, स्क्रूटनी में आपके सभी फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से विस्तार से जांच की जाती है। इनकम टेक्स रिटर्न गलत भरने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आप कई प्रकार की छूट और टैक्स बेनिफिट से वंचित हो सकते हैं।