छत्तीसगढ़

हाइवा ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, सवार युवती कुचल,गम्भीर, चालक घायल

भाठागांव एफसीआई गोदाम के पास हादसा




कुरुद (प्रखर) आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग में भाठागांव भखारा मोड़  एफसीआई गोदाम के पास रेत से भरी हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार उसमें बैठी युवती को रौंदते हुए निकल गई।जिससे युवती की हालत गम्भीर बताई जा रही है।वही चालक घायल हो गया है।दोनो को अस्पताल ले जाया गया है।मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना के सम्बंध में जानकारी ले रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक भखारा रोड की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी0 7 बीओ7741 में सवार आ रहे थे।तभी नेशनल हाईवे में भाठागांव एफसीआई गोदाम के पास रायपुर जाने यू टर्न ले रहा था इसी दौरान करीब दो बजे महानदी से रेत भरकर कुरुद की ओर से भिलाई की ओर जाने निकली हाइवा क्रमांक सीजी04 ए एच5417 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे बाइक में सवार युवती की कमर तक पहिए में बुरी तरह रौंदा गई।वहीँ चालक भी गिरकर घायल हो गया।हादसे को देख कर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए।किसी ने कुरुद पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस के पहुंचने के पहले नेशनल हाईवे निर्माण में लगे कर्मचारियों ने अपनी वाहन में दोनो को अस्पताल ले गए हैं।जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।बाइक सवार कहाँ के है, कहाँ  से कहाँ जा रहे थे।यह इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ज्ञात नही हो पाया है।जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button