दत्तक ग्रहण केंद्र में चीखती-चिल्लाती रही बच्चियां, प्रोग्राम मैनेजर बाल खींचकर पीटती रही, कलेक्टर ने दिए एफआईआर के आदेश

रायपुर/कांकेर। कांकेर के दत्तक ग्रहण केंद्र की मैनेजर द्वारा मासूम बच्चों की बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जल्लाद की तरह बच्चों को पीट रही मैनेजर के वीडियो को देखकर सभी का खून खौल उठा। मैनेजर ने अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े का गुस्सा मासूमों पर उतार दिया। ऐसी बर्बरता पहली बार नहीं है बताते हैं कि आए दिन बच्चों से वह मारपीट करती थी। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने एफआईआर और जांच के आदेश दिए हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मैनेजर बच्चों की किस बेदर्दी से पिटाई कर ही है। वह बच्ची को पहले हाथ से मारती है फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक देती है। जमीन पर गिरी बच्ची को फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर फेंक देती है। इस दौरान बच्ची चीखती है, चिल्लाती है और रोने लगती है लेकिन मैनेजर को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही। इस दौरान पास से ही दो आया भी गुजरती हैं लेकिन उनकी हिम्मत नहीं होती कि इस बर्बरता को वह रोक सके। इसके बाद महिला दूर खड़ी बच्ची को पास बुलाकर उससे भी बुरी तरह मारपीट करती है। इतना करने के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं होता तो वह बच्चों के साथ गाली गलौच करती है।
कांकेर के दत्तक केंद्र में बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में आरोपी मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच करने रविवार को ही महिला बाल विकास संचालनालय रायपुर के अधिकारी कांकेर पहुंचे। अधिकारियों ने संस्था का औचक निरीक्षण किया। जांच प्रतिवेदन आज कलेक्टर कांकेर को सौंपा जाएगा। कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि जांच प्रतिवेदन मिलते ही आरोपी के विरूद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर को “विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर“ जिसका संचालन “ प्रतिज्ञा विकास संस्था“दुर्ग के द्वारा किया जा रहा है, के संचालन को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर द्वारा संचालनालय के अधिकारियों की टीम ने उक्त संस्था का औचक निरीक्षण किया गया।